वाराणसीः कल मंगलवार को अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य काशी सभा नाती इमली में हर साल की तरह इस साल भी नाग पंचमी के दिन स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कृष्ण प्रसाद गुप्ता नत्थू ,विशिष्ट अतिथि अवधेश चंद्र गुप्ता बीजेपी के काशी प्रांत के उपाध्यक्ष व भामाशाह के रूप में मौजूद रहे. हर वर्ष डॉ अजय गुप्ता द्वारा संस्था को अपने निजी स्रोत से मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया जाता रहा है.
काशी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, सभासद रामनगर व काशी सभा के अध्यक्ष सूरज प्रसाद गुप्ता, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संरक्षक चंद्रमा प्रसाद, कालिका प्रसाद, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता, महिला संघ के अध्यक्ष सुमन गुप्ता, महामंत्री अंजली गुप्ता, पूर्व सभासद रामनगर नवयुवक संघ के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पदाधिकारी गण अंकित गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, ईश्वरी प्रसाद, आदि लोगों की उपस्थिति रही.