Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

इलिया, चंदौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के भरुहिया गांव के सिवान में मंगलवार की सुबह 11 हजार का हाईटेंशन तार अचानक टूटकर गिर गया। इस दौरान तार के नीचे खेत में घास चर रही चार भैंस उसकी चपेट में आ गई। हाईटेंशन तार की जद में आने से चारों भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के रामायण और शंकर की भैंस मंगलवार की सुबह सिवान में घास चरने गई थी। भैंस चलते चलते लटक रहे हाइटेंशन तार के पास पहुंच गयी। वहीं एक भैंस खम्भे के पास रगड़ करने लगी तभी जर्जर ढीला तार टूट कर भैंसों के ऊपर गिर गया, जिससे घटना स्थल पर ही चार भैंसों की मौत हो गई। जिनमें 2 भैंस रामायण की और दो भैंस शंकर की बतायी जा रही हैं।

 

 

ग्राम प्रधान रमेश पासवान ने बताया कि पशुपालकों का परिवार काफी निर्धन है। पशुपालन कर ही परिवार का जीविकोपार्जन करता रहता है। प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की जा रही है। स्थानीय राजनेताओं को भी इसके लिए बताया जाएगा, ताकि पीड़ितों को मुआवजा मिल सके।


पीड़ित पशुपालकों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।

इस खबर को शेयर करें: