Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi: 11 एनडीआरएफ वाराणसी के कैंपस में पिछले सोमवार से चल रहे रेस्क्यूअर्स टीमों के बीच अंतर बटालियन वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता का समापन हुआ. वाराणसी में आयोजित होने वाले इस एनडीआरएफ अंतर बटालियन वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता में एनडीआरएफ के विभिन्न वाहिनीयों से चुनी हुई रेस्क्यूअर्स खिलाड़ियों व प्रतिभागियों टीमें द्वारा भाग लिया गया. जिसमें 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता में विजेता रहीं तथा 8 एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीम द्वितीय विजेता रही.

 
गुरुवार को इस समापन अवसर पर कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के द्वारा वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता के विजेता एवं द्वितीय विजेता खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए मेडल, प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान किया गया.

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ खिलाड़ियों के द्वारा बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया गया है। एनडीआरएफ हमेशा खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहती है। खेल एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं तथा कई प्रकार के बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं साथ ही अपने परिवार व देश का नाम भी रोशन कर सकते है। खेल के द्वारा हमें अपनी टीम में एकता की भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है.

इस खबर को शेयर करें: