डालाः राज श्री राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित महिलाओं को सशक्तिकरण हेतू अल्ट्राटेक सीमेंट इकाई प्रमुख राहुल सहगल के दिशा निर्देशन एवं मानव संसाधन विभाग प्रमुख पंकज पोद्दार के नेतृत्व में अल्ट्राटेक के सी एस आर विभाग द्वारा सीमेंट कम्पनी के प्रशिक्षण एवं प्रसंस्करण केन्द्र पर सोमवार की दोपहर निःशुल्क चार दिवसीय छाता बनाने का प्रशिक्षण कैम्प का समापन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के डिप्टी कमिश्नर अरुण जौहरी रहे.
श्री जौहरी महिलाएं स्वालंबन बनाने के लिए अल्ट्राटेक द्वारा उठाया गया यह कदम काबिले तारीफ है , महिलाएं छाता घर से ही बनाकर मार्केट में अच्छे दामों पर बेच कर घर की जीविका चला सकेंगी और वह स्वयं दूसरों को भी छाता बनाने का प्रशिक्षण दे सकती हैं. विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एम जी रवि ने कहा देश की आधी आबादी की मालिक महिलाएं हैं, प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत छाता बनाकर घर चलाने के साथ पुरुष की अर्थव्यवस्था के साथ कदम के साथ चल सकेंगी.
केन्द्र में महिलाओं को केरला राज्य से आए ट्रेनर विनिराज व रजनीश द्वारा छाता बनाने का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एडमिन हेड ऋषि राज सिंह शेखावत ने किया. इस दौरान सृजन किशोर, दिनेश यादव समेत तीन दर्जन महिलाएं उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन सीएसआर प्रमुख रमेश पाण्डेय ने किया.
रिपोर्ट- अशोक कन्नौजिया