Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः थाना जमुनापार के गाँव किनारई के रहने वाले चार किशोर  अभिषेक, शिवा ,कलूआ, अमन यमुना नदी में नहाते समय तैरते हुए मौज-मस्ती कर रहे थे तभी अचानक कलूआ,अमन एवं अभिषेक नदी में डूबने लगे 13 वर्षीय शिवा ने तीनों किशोरों को बचाने के लिए उन्हें बाहर निकलने लगा अचानक 11 वर्षीय अभिषेक फिसल गया वह पानी में डूबने लगा उसे खोजने की कोशिश की लेकिन कहीं नहीं मिला तीनों किशोर गांव की ओर दौड़ पड़े,  खेतों में काम कर रहे किसानों को घटना की जानकारी दी । किसान दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुँच गए और यमुना में डूबे अभिषेक को खोजने लगे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, ग्रामीणों ने थाना जमुनापार पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंचे थाना निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा ने गोताखोर एवं स्टीमर को बुलाया लेकिन अभी तक कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: