Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः जिले के भेलूपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के दिशा निर्देशों पर एसपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए दिसंबर 2019 से 7CLA एक्ट में थे वांछित 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी सीएए-एनआरसी के दौरान बजरडीहा इलाके में हुए बवाल में शामिल थे.


एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात भेलूपुर की पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन, तलाश वांछित / वारण्टी अभियुक्त में की जा रही थी इसी दौरान 4 वारंटी अभियुक्तों को मकदूम बाबा बड़ी पट्टीया बजरडीहा से गिरफ्तार किया गया है.


एसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त सोनू नेता उर्फ परवेज आलम निवासी मकदूम बाबा बड़ी पट्टीया बजरडीहा थाना भेलूपुर, मुन्नु निवासी मुर्गिया टोला बजरडीहा, बुलबुल उर्फ मोहम्मद अंसार निवासी मुर्गिया टोला और मौसिम निवासी मुर्गिया टोला बजरडीहा के रहने वाले हैं.


बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में पूरे देश में एक अल्पसंख्यक समुदाय 2019 में सड़क पर था। इसको लेकर समुदाय के लोगों को जिला प्रशासन समेत पुलिस समझा रही थी। 20 दिसंबर 2019 को ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन में बजरडीहा में अल्प संख्यक समुदाय के साथ जिला प्रशासन के वार्ता के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया था। पथराव, लाठीचार्ज और भगदड़ में नौ पुलिस कर्मी और 14 अन्य लोग गभीर रूप से घायल हो गए थे. 


हालांकि घायलों की संख्या अधिक थी। घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। भगदड़ में घायल मोहम्मद सगीर (8) की रात में मौत हो गई.  इस मामले में भेलूपुर पुलिस ने 28 नामजद और 2900 अज्ञात लोगों पर तीन मुकदमे दर्ज किये थे.


इन वांछितों को पकड़ने में  प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव, सब इन्स्पेक्टर अजय वर्मा, सब इन्स्पेक्टर ट्रेनी जगदम्बा सिंह, सब इंस्पेक्टर ट्रेनी कृष्ण कुमार वर्मा, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल अजय यादव और कांस्टबेल कपिलदेव मौर्या ने मुख्य भूमिका निभाई.
 

इस खबर को शेयर करें: