वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत पांडे हवेली के नाम से है। जिसके मालिक बेनी माधव पांडे जी हैं जिसमें कुछ फ्लैट बिक चुकी है.
और एक फ्लैट बाकी है उसी फ्लैट को बेचने के लिए मंजू द्बिवेदी फ्लैट मालिक बेनी माधव से बेचने के नाम पर मंजू द्बिवेदी से साड़े4लाख बयाना के तौर पर लिया गया।
जब बेनी माधव के पुत्र को पता चला कि मेरे पापा फ्लैट बेचने वाले है तो उसने नई चाल चली बिजली विभाग भेलूपुर जाकर के दरखास दे कर के लाइन कटवा दिया मंजू द्बिवेदी मेरी मकान कब्जा कर रही हैं बिजली विभाग ने लाइन काट दिया जिसमें पूरा परिवार सदमे में है पानी बिजली न रहने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर बहुत बड़ा असर पड़ रहा है ।
इस स्थिति में पीड़िता परेशान होकर भेलूपुर थाना जाकर के दिनांक 9,1,2023 को तहरीर दी। भेलूपुर के दीवान जी ने चौकी प्रभारी रेवड़ी तालाब को जांच के लिए भेजा. जिसमें अभी तक नतीजा विफल रहा. कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता मंजू द्बिवेदी थाने चौकी का चक्कर लगा लगा कर थक चुकी। कल आना परसों आना इसी तरह टालमटोल चौकी प्रभारी कर रहे हैं न्याय की उम्मीद पुलिस विभाग से खत्म हो चुकी है