Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद जालसाजी की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही. जालसाज आए दिन लोगों की कमाई को मिनटों में उड़ा दे रहे हैं और पुलिस बस जांच में जुटी रहती है. ऐसा ही मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के रवींद्र पुरी कॉलोनी से आया है. जहां स्थानीय निवासी ओम प्रकाश नारायण त्रिपाठी के बैंक आफ इंडिया के खाते से जालसाज ने 26 लाख 37 हजार 247 रुपए उड़ा दिए. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है पीड़ित ने तहरीर के साथ ही बैंक स्टेटमेंट भी सौंपा है. जानकारी के अनुसार रविंद्रपुरी कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश नारायण त्रिपाठी का बैंक ऑफ इंडिया की सुनार पुरा शाखा में खाता है. बताया कि 24 जनवरी को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और खुद को बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया कहा कि आपके अपने बैंक मे जो चेक दिया है वह क्लियर नहीं हुआ है.

 ओमप्रकाश ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने चेक की जानकारी कंफर्म कराई इसके बाद उनके खाते से 24 से 27 जनवरी के बीच 26 लाख 37 हजार 247 रुपए की धनराशि निकालनी भेलूपुर थाना प्रभारी रामाकांत दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आईपीसी की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है.

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: