Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : वल्लभ भाई पार्क करौंदी वाराणसी में बनारस क्वीर प्राइड की ओर से एलजीबीटीक्यूआई प्लस समुदाय के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

आयोजन से जुड़े एलजीबीटी समुदाय के अधिकरों के लिए काम कर रही रुबीना ने बताया कि एक चर्चित कथन के अनुसार, 'स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।' इसी प्रेरणा से हम यह आयोजन कर रहे हैं। 

कार्यक्रम का सफल संचालन अमन ने आज के शिविर में यौन बीमारियों की जांच परामर्श के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी परामर्श शामिल है। हम यौन स्वास्थ्य पर निःशुल्क मदद और चर्चा के माध्यम से जनजागरूकता के लिए आज का यह आयोजन कर रहे हैं। 

एलजीबीटी समुदाय के लोग सामाजिक लोकलाज, प्रतिबंधों , उपेक्षा आदि से हमेशा लड़ते रहते हैं। इनकी परेशानी उनके घर परिवार के लोग भी कई दफा नही सुनते है। डॉक्टर के पास जाना, चिकित्सकीय परामर्श लेना और इलाज करा पाना एक जटिल और कठिन प्रक्रिया हो जाती है।

बनारस प्राईड आयोजन प्रमुख नीति ने बताया कि हम आज के इस स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में एचआईवी, एसटीआई और अन्य परीक्षण भी निःशुल्क करवा रहे हैं।

ज्ञातव्य है बनारस में जुलाई और अगस्त माह में दुनिया भर में एलजीबीटी समुदाय के लिए आयोजित होने वाला प्राइड आयोजन किया जा रहा है। रचनात्मक कार्यक्रमो जैसे कि गीत संगीत , नृत्य, फ्री हग, पोस्टर निर्माण, फ्लैश मॉब, टॉक अनप्लग्ड और प्राइड वॉक जैसे अनूठे आयोजनो से माह भर बनारस में एलजीबीटी समुदाय सार्वजनिक उपस्थिति से अपनी स्वीकार्यता माँग रहा है।

आज के शिविर के विषय मे विस्तार से बताते हुए कहा कि समाज के बीच एचआईवी/एसटीआई के प्रति जो वर्जना है , एड्स एचआईवी नाम सुनते ही असामान्य हो जाना है उसको सामान्य बनाना इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य है। 

सिर दर्द, बुखार , कैंसर टीबी की तरह ही यौन संक्रमण एक बीमारी है। डॉक्टर इसकी भी जांच करते हैं और दवा देकर ठीक करते है जैसे कि कोई अन्य बीमारी।

हमारी माँग है कि यौन बीमारियों और इससे जुड़ी सामाजिक चुप्पियों को ठीक करने के लिए चिकित्सा सेवा, दवा और प्रारंभिक देखभाल की सुविधा को निःशुल्क करना चाहिए।

कोविड समय में अन्य कई वर्गों समुदायों की तरह यौनकर्मी बुरी तरह से प्रभावित हुए। आने वाले समय मे स्वास्थ्य का अधिकार एक जरूरी मांग बनकर सामने आने वाली है। हमारी कोशिश है कि स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं में एलजीबीटी समुदाय के लिए ,इनकी शारीरिक मानसिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए व्यापक प्रभाव लिए हुए कार्यक्रम और योजना बनेगी।

हमारा मानना है कि यौन स्वास्थ्य के विषय मे भ्रांतियों को दूर करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत है।

हमारी कोशिश है कि एलजीबीटी समुदाय के व्यक्तियों के लिए यौन बीमारियों से बेहतर रोकथाम, देखभाल और सहायता का एक तंत्र विकसित कर पाएं इन्हीं बातों के साथ धन्यवाद ज्ञापन दिव्यांक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवांगी, मिलिंद, सुमित, शुभम, धीरज, पंकज आदि प्रमुख रहे।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: