Varanasi: भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर ने शीर्ष नेतृत्व निर्देशानुसार लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान के कैम्प का उद्घाटन किया गया. भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य आदरणीय लक्ष्मण आचार्य जी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमरेश चंद्र दुबे जी की उपस्थिति में किया गया.
आम जनमानस का वैक्सिनेशन कराया गया. कार्यक्रम के पश्चात माननीय आचार्य जी ने अपने कार्यालय में जनसमस्याओं का सुनवाई किया. जिसमें वाराणसी के यशस्वी सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए आचार्य जी ने कहा प्रधानमंत्री द्वारा निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने की जनकल्याणकारी योजना को आचार्य ने युवाओ का आह्वान किया की अपने गली मोहल्ले के लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक बुस्टरडोज वैक्सीनेशन करवाने का कार्य करें.
जिससे आगे आने वाली कोरौना महामारी से निजात मिल सके साथ ही भाजपा की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए संकल्पित और जो भी योजनाएं बन रही है या योजनाएं क्रियान्वित हो रही है.
वह समाज के अंतिम व्यक्ति के ले लिए हो रही है उसके तहत आपकी कोई समस्या सरकार तत्काल हर स्तर पर हल करेगी.
इस मौके पर मंडल के कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, डॉ संजय शर्मा, डॉ देवानंद जी,कोविड वैक्सिनेशन प्रभारी श्वेत कुमार सिंह, राजकुमारी PPC, अमरावती सिंह मैट्रन, नँद लाल चौहान, अभिषेक कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, महेश पटेल,संजय बाल्मीकि,कन्हैया लाल श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, बाबु, अविनाश चौहान, अनिरूद्ध कन्नौजिया, कार्यक्रम में उपस्थित थे.