Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: वाराणसी के गुरुधाम स्थित गंगोश्री हास्पिटल में डा.नीपू चौरसिया के नेतृत्व में डॉक्टरों ने मरीज के पेट का ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाला ट्यूमर का आकार इतना बढ़ रहा था कि मरीज का चलना फिरना दुश्वार हो गया था। गंगोश्री अस्पताल(गुरुधाम, वाराणसी)के डॉक्टरों ने डा.नीपू चौरसिया के निर्देशन में सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया गया। डकही अहरौरा मिर्जापुर की रहने वाली 25 वर्षीय अनीता पेट के बढ़ते आकार और दर्द की शिकायत लेकर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं आर.के नेत्रालय के शिविर में आयी थी। उसके बाद मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की पहल पर डा.प्रदीप चौरसिया की कोशिश से जांच में उसके पेट में  ट्यूमर पाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला किया।

 

गंगोश्री अस्पताल के निदेशक डा.प्रदीप चौरसिया ने बताया कि मरीज को अण्डाशय का कैंसर था, जो दुर्लभ प्रकार का कैंसर होता है।इस प्रकार के कैंसर को सही समय पर सही दृष्टिकोण से नियंत्रित किया जा सकता है। इस अवसर पर आर.के नेत्रालय के निदेशक एवं देश के जाने माने नेत्र चिकित्सक डा.आर.के ओझा सर ने पूरी टीम को शुभकामना दिया। वही सभी का आभार मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवम् डा.प्रदीप चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त कीया।

इस खबर को शेयर करें: