Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः सामाजिक संस्था अनिरुद्ध फाउंडेशन द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन पंचायत भवन अकमा नगर पंचायत कुमारगंज अयोध्या कृष्णा डेंटल क्लीनिक बब्बन कांप्लेक्स कुमारगंज व दैनिक कुटुंब जागरण द्वारा किया गया। दांत चिकित्सा शिविर में मरीजों की संख्या लगभग सौ से अधिक रही। शिविर में आए समस्त मरीजों का इलाज एवं परामर्श डॉ. आरके मिश्रा द्वारा किया गया।  शिविर में दांत से संबंधित मरीज के अलावा बुखार ,खांसी,जुकाम आदि के मरीज भी रहे।

डॉ आर के मिश्रा द्वारा शिविर में आए हुए ग्रामीण अंचल के मरीजों को दांतों की देखभाल मौखिक स्वास्थ्य साफ दांतों से शुरू होता है ,ब्रश करने की इन मूल बातों को ध्यान में रखें। अपने दांतों को कम से कम दो बार ब्रश करें. जब आप ब्रश करें तो जल्दबाजी न करें ,अच्छी सफाई के लिये इसे पर्याप्त समय दें। अच्छे टूथपेस्ट और टूथब्रश का प्रयोग करें फ्लोराइड टूथपेस्ट और मुलायम ब्रिस्टल वाले टूथब्रश का प्रयोग करें। अथवा ठंड व गर्म चीज से परहेज करने की भी सलाह दी उन्होंने कहा की अगर आपके दांत स्वस्थ रहेंगे तो आप भी स्वस्थ रहेंगे.

रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी

इस खबर को शेयर करें: