अयोध्या: अमरगंज राजा जनमेजय कुंड अस्तिकन मंदिर सिर सिर के पावन प्रांगण में संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन ब्रान्च रुदौली के तत्वधान में निशुल्क शीतल जल प्याऊ लगाया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व व्लाक प्रमुख श्री विनय कुमार जी ने फिता काट कर किया।
हम आपको बताते चलें कि अस्तिकन मंदिर सिर सिर में हर वर्ष सात दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया है। चिलचिलाती गर्मी को मद्देनजर देखते हुए संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन अपना योगदान दे रहे है। प्रतिदिन हजारों की संख्या मे श्रद्धालु अस्तिकन के दर्शन के लिए आते हैं। राजा जनमेजय कुंड सरोबर में असनान श्रद्धालु अस्तिकन के दर्शन तथा पूजन व मेले के आयोजन मे हिस्सा लेते है। दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। अस्तिकन का विशाल देवस्थान। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए संत निरंकारी मंडल ब्रांच रुदौली के द्वारा निःशुल्क शीतल जल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है । सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है।
पुलिस के जवान भी मेले के पावन प्रांगण में गस्त व निगरानी करते रहते हैं।अस्तिकन मंदिर के पावन प्रांगण में लगे मेले में आए हुए श्रद्धालुओं को संत निरंकारी मिशन द्वारा निशुल्क शीतल जल पिलाया जा रहा है। के साथ साथ संत निरंकारी मंडल ब्रान्च रुदौली द्वारा अन्य कई जगहों पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। संत निरंकारी मण्डल ब्रांच रुदौली द्वारा प्रेम भाव से योगदान दिया जा रहा है।
पूर्व व्लाक प्रमुख विनय कुमार ने सराहना करते हुए कहा कि मानव की कद्र करे दिल से मानवता खिल उठे फिर से संत निरंकारी मिशन अपना योगदान जनपद मे देते रहते है। आगे संत निरंकारी रुदौली के मुखी रामचंद्र यादव ने कहा की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से जन जन की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है
इस महान कार्य मे कैलाश मोर्या रामेश्वर बलदेव यादव बुधराम रेशमा बबली माया ज्योति अन्तिमा पूर्णिमा आकांक्षा रोशनी आदि ने अपना योगदान दे रहे हैं।
रिपोर्ट सोनू चौधरी