मुरादाबादः विकास प्रधिकरण द्वारा आज चिल्ड्रन डे पर नया मुरादाबाद स्थित हर्बल पार्क में फ्री एंट्री और बच्चों को फ्री झूला झुलाने की योजना की तीन बजने से पहले ही हवा निकल गई, झूलो के ठेकेदार ने दोपहर होते ही ज्यादातर झूले बन्द कर दिए गए, जिसकी शिकायत पार्क में मौजूद कई लोगों ने कैमरे के सामने की है.
आपको बता दें मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने नया मुरादाबाद योजना के प्रति आम नागरिकों को आकर्षित कर के उद्देश्य से आज चिल्ड्रन डे का दिन चुना था. जिसका प्राधिकरण द्वारा जमकर प्रचार प्रसार भी किया था की आज जनपद भर के स्कूली बच्चों को हर्बल पार्क में फ्री एंट्री दी जाएगी, और वहाँ लगे सभी झूलों को भी निःशुल्क कर दिया जाएगा, लेकिन हुआ इसके बिल्कुल विपरीत ही है.
जहां आज दोपहर के तीन बजे तक ज्यादातर झूले बन्द कर दिए गए थे, तो वहीं पार्क में लगे कुछ झूले टूटे हुए नजर आए हैं. जिसके चलते बच्चों में काफी मायूसी भी नजर आई है, तो वही पार्क में मौजूद कई स्कूलों के टीचर्स ने प्रधिकरण के खिलाफ गुस्से का इजहार किया है. वही झूला संचालक ने भी झूले बन्द करने की बात कैमरे के सामने स्वीकार की है. आपको बता दें विकास प्राधिकरण द्वारा सब कुछ निःशुल्क करने के ऐलान की टांय-टांय फिस्स साबित हुई है.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप