देवरियाः आज भी दाताओं की कमी नहीं पुण्य आत्माओं की कमी नहीं जिसने रणछोड़ दास जी महाराज बापू के द्वारा देश तथा प्रदेश के कोने-कोने में निःशुल्क नेत्र शिविर जिसमें मोतियाबिंद का आपरेशन शुल्क किया जाता है और साथ में और उपहार भी दिया जाता है. ट्रस्ट द्वारा यह कार्यक्रम देश के लगभग प्रदेशों में संचालित है. जिसमें देवरिया के एस डी मेमोरियल महाविद्यालय नौतन शाही बरियारपुर में यह शिविर 15 -12- 2022 से 15 -03 2023 तक चलेगा.
विशेषज्ञ डॉक्टरो ने बताया यह आधुनिक फेक मशीन के द्वारा फोल्डेबल लेंस लगाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है. जिसमें हम मरीजों को भगवान से मिलने जैसे उपाधि देते हैं. मरीज हमारे लिए भगवान है. ट्रस्ट में बहुत सी आधुनिक व्यवस्था है जो मरीजों को उपलब्ध किया जाता है. जो सभी निशुल्क है जिसका लाभ गरीब कमजोर वर्ग के लोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए लाभ उठा सकते हैं.
रिपोर्ट- शिवप्रताप कुशवाहा