चुनारः जीवना डिजिटल क्लिनिक और फार्मेसी मगरहा के सौजन्य से चुनार रामलीला मैदान में भावी सभासद प्रत्यासी संतोष गुप्ता(सेरु) की उपस्थिति में युवा समाज सेवी गौरव मिश्र की देख रेख में रामलीला मैदान में नागरिकों के स्वास्थ्य को नजर रखते निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाया गया. जिसमे के समस्त नगर वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बीपी शुगर हृदय रोग स्किन रोग बाल रोग अन्य का जांच कर दवा वितरण किया गया और ऑनलाइन डॉक्टर से परामर्श प्राप्त कर दवा वितरण किया गया.
अनिल गुप्ता चुनार व्यापार मंडल अध्यक्ष नंदू सेठ, मीरा देवी, सुषमा देवी, शिव कुमार, अनिल कुमार ,जीवना डिजिटल क्लिनिक मगरहा संस्थापक धवल राडिया और संचालक प्रियेश सिंह, तपन सिंह, अभिषेक केशरी ,शिवा जी सिंह, फार्मासिस्ट सचिन व हेल्थ ऑफिसर अंकिता तिवारी के मदद से कार्य सफल किया गया नगरवासी अन्य लोगों ने जांच करवाया.
रिपोर्ट- आनंद यादव