Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः हृदय रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को अयोध्या नगर के नाका स्थित चिरंजीव हॉस्पिटल में निशुल्क हृदय चिकित्सा रोग शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें दिल्ली से आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्येंद्र तिवारी ने लगभग 200 मरीजों का चेकअप कर उनका स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई। इस मौके पर डॉक्टर तिवारी ने कहा की विदेशी सभ्यताओं को देखते हुए हमारे देश में भी खानपान में परिवर्तन आया है। जो हृदय रोगों का कारक बन रहा है । इसके अलावा समाज में धूम्रपान की अधिकता हो गई है । यह सब कारण हृदय रोगों को बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं। इन सब से बचना चाहिए। जहां तक हो सके  घर का बना खाना खाना चाहिए। खाने में अधिक तेल की मात्रा ना हो ।कोलेस्ट्रॉल पर कंट्रोल करना चाहिए और व्यायाम करना चाहिए। कोरोना काल के बाद  से यह देखा जा रहा है कि लोगों की अचानक हृदय रोग से मौत हो रही है। तमाम लोग जोगिंग करने जाते हैं ।

वहां पर दवाए का अधिक सेवन करने के कारण भी हार्ट अटैक की घटनाएं हो रही है ।इन सब से बचने की आवश्यकता है। इस मौके पर चिरंजीव हॉस्पिटल के निदेशक वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर उमेश चौधरी ने कहा कि आजकल हृदय रोग की बीमारियां बहुत तेजी से बढ़ रही हैं।समाज में बहुत बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो सही समय पर सही तरीके से उपचार नहीं कर सकते हैं। ऐसे लोगों को वरिष्ठ चिकित्सकों की सेवा प्रदान करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। हमारी जनता से अपील है कि शिविर में शामिल होकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और सही इलाज पर्याप्त करें। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर सत्येंद्र तिवारी प्रत्येक शनिवार को चिरंजीव हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग निशुल्क चिकित्सा शिविर में उपचार कराने आए हैं।उनको आगे भी निशुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल का पूरा स्टाफ जी जान से जुटा रहा।

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: