वाराणसीः रामनगर किला रोड सब्जी मंडी के सामने निःशुल्क जलपान शिविर का आयोजन किया है. रामलीला में आने वाले लीलाप्रेमियों के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है.
जिसमें संयोजक आशीष कुमार गुप्ता, सहयोगीकर्ता गोलाघाट पार्षद प्रत्याशी पंकज यादव (अधिवक्ता) साथ में विकास (विक्की) , एवं उजाला हॉस्पिटल के सहयोग से रातभर श्रदालुओं के स्वागत के लिए निःशुल्क जलपान शिविर आयोजित रहेगा.