देवरियाः राजकीय कृषि बीज भण्डार भागलपुर ने बरठा चौराहे पर स्थित गोदाम पर किसानों को निःशुल्क तोरी के बीज का वितरण किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा सुशील कुमार सिंह एवं कन्हैया तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष के उपस्थिति में प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार भागलपुर प्रभारी हिन्दलाल गौतम द्वारा तोरिया का बीज वितरित किया गया.
जिसमें कृषि विभाग के बसंत यादव पीपीएस कृष्ण मोहन ,लालजी यादव , श्री राम शर्मा, वैष्णवी ,सुनिल सिंह ,राजेन्द्र उपाध्याय एवं अजय सिंह, मुन्ना सिंह, कामेश्वर सिंह, भूपेन्द्र, धनंजय कुशवाहा जनार्दन यादव आदि लगभग दर्जन भर कृषकों को तोरिया का मिनी किट वितरण किया गया।
ब्यूरो चीफ- शिवप्रताप कुशवाहा