अयोध्याः शीतला माता मंदिर बेगमगंज मकबरा पर निःशुल्क गन्ने के जूस का वितरण हुआ. एकादशी पर्व की उपलक्ष में इस मंदिर पर लोगों ने निःशुल्क गन्ने के रस को पिया और गन्ने का जूस वितरण करने वालों को आशीर्वाद भी दिया. यह कार्यक्रम विगत 5 वर्षों से एकादशी पर्व शीतला माता मंदिर पर मनाया जा रहा है. जिसकी अध्यक्षता रत्ना जयसवाल, सुधा मित्तल ने की. इस निःशुल्क कार्यक्रम में नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास शीतला माता मंदिर के महान गुड्डू महाराज बसु अग्रवाल अशोक मित्तल केशव अग्रवाल सरल अग्रवाल आदि लोग गन्ने के रस के वितरण में उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी