मिर्जापुरः शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक चुनार मिर्ज़ापुर में फ्रेशर पार्टी अभिनंदन का आयोजन किया गया. जिसमें मिस्टर फ्रेशर शुभम् कुमार तथा मिस फ्रेशर अंतिमा सिंह तथा प्रगति को संयुक्त रूप से चुना गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य विवेक मेहरोत्रा ने कहा कि संस्था के छात्रों/ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सोलो डांस सॉन्ग, ग्रुप डांस, प्लेय अत्यन्त सराहनीय हैं.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शंकर शरण यादव ने बताया कि फ्रेशर पार्टी सन्स्था के सीनियर छात्रों द्वारा अपने जूनियर्स के सम्मान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजन श्रीवास्तव, सतोष कुमार,नृपेंद्र सिंह, विजय कुमार, प्रबुद्ध राव ,अमित सिंह, हिमांशु मिश्र, नीलम शर्मा, अमन अग्रहरि का योगदान रहा. छात्रों में मुख्य रूप से विजय यादव, शिवांगी मिश्रा, आकांक्षा मौर्या का एंकरिंग अत्यंत प्रशंसनीय रहा.