Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंजः युवाओं को वैश्विक मुद्दों को लेकर अपने व्यक्तिव को निखारने और अपने अभिव्यक्ति कौशल को बेहतर करने के लिए राजकीय हाई स्कूल मुसाखांड़ में मंगलवार को जी-20 युवा मंथन का आयोजन किया गया।आयोजन के संयोजक संतोष यादव के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने युवा मंथन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।मंथन में जी-20 के सभी देशों के प्रतिनिधित्व को छात्रों ने बखूबी प्रस्तुत किया। विद्यालय के अध्यापक नारायण दास द्वारा देशभक्ति गीत की बेहतरीन प्रस्तुति की गयी।प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने भारत में जी-20 के आयोजन को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह सम्मेलन भारत में आयोजित होने के पीछे बहुत सारे वैश्विक हितार्थ सम्मिलित हैं साथ ही इस सम्मेलन में वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को मूल तथ्य के रूप में स्वीकार करने से भारतीय सभ्यता और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान मिली है।आज विश्व के तमाम देश भारत के प्रभुता और महत्व को समझने लगे हैं।उन्होंने कहा कि युवा मंथन का आयोजन युवाओं को आगे की पंक्ति में खड़ा करने का कार्य करेगा जिसमें युवा अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए उपलब्ध सभी अवसरों का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकेंगे।कार्यक्रम में धनशेखर यादव,नारायणदास केसरवानी,आयुष कुमार,निभा कुमारी,श्रुति कुमारी आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।

इस खबर को शेयर करें: