Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल में बुधवार को एसी ए वन कोच में सफर कर रहे यात्रियों ने सामान चोरी होने का आरोप लगाकर दो टीटीई को बंधक बना लिया. दोनों टीटीई ने इसकी सूचना डीडीयू कमर्शियल कंट्रोल को दे दिया. ट्रेन में चल टिकट परीक्षकों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर कमर्शियल विभाग में हड़कंप मच गया. 

ट्रेन के डीडीयू स्टेशन पर पहुंचने पर पुलिस ने दोनों को मुक्त कराया. साथ ही यात्रियों से मुकदमा दर्ज कराने को कहा. जिससे पीड़ित यात्री ने मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर दिया.


हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल में वातानुकूलित यान में सफर कर रहे यात्री का सामान पटना स्टेशन के पहले चोरी हो गया. ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात दो चल टिकट परीक्षक अम्बर लाल व नीरज मिश्रा पर सामान गायब करने का आरोप लगाते हुए यात्रियों ने उन्हें बंधक बना लिया. टिकट परीक्षकों को बंधक बनाए जाने की सूचना कमर्शियल कंट्रोल को दी गई. इस सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया. कंट्रोल ने इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस व आरपीएफ को दी गई.


 ट्रेन के बुधवार की सुबह करीब नौ बजे स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छः पर पहुंची. कुछ देर बाद सिंगनल होने पर ट्रेन खुल गई. तभी राजकीय रेलवे पुलिस ने दौड़ कर कोच के अंदर पहुंच गए. पुलिस ने यात्रियों से पूछताछ कर थाने में मुकदमा दर्ज कराने को कहा. लेकिन यात्री तैयार नहीं हुए. तब तक ट्रेन डीजल शेड पहुंचने पर रोक कर टिकट परीक्षकों को उतार लिया. इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि कमर्शियल कंट्रोल की सूचना पर यात्री के द्वारा दो टीटीई को बंधक बनाया गया है. मौके पर पहुंचकर उन्हें मुक्त कराया गया. 

 


 

इस खबर को शेयर करें: