Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: रविवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर लोहता के प्रांगण में महात्मा गाँधी व लालबहादुर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय जी के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात् महात्मा गाँधी व लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों के द्वारा 2 अक्टूबर के बारे में जानकारी दी गई व गाँधी जी के जीवन सिद्धान्त पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरान्त विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर आस-पास के वातावरण की सफाई की गई।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध तंत्र में विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय, सभी समन्वयक- डाॅ0 नित्या चैबे, श्रीमती मीना अवस्थी व श्रीमती रश्मि मौर्या, अध्यापकगण, सभी कर्मचारी व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विद्यालय के निदेशक अमित पाण्डेय जी ने दी। 

इस खबर को शेयर करें: