मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में नकल करानेवाले गिरोह का भंडाफोड़ मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली पुलिस ने किया है. पकड़े गये 12 लोगों में से आठ वाराणसी के रहनेवाले है, पुलिस की गिरोह के लोगों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने इनके पास से 3 ब्लूटूथ, 14 मोबाइल, 5 इलेक्ट्रानिक डिवाइस, 36750 रूपये नगद, 2 मोबाइल चार्जर, 4 मोटरसाइकिल व 5 यूएसबी केबल बरामद किये हैं.
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 21 अगस्त को वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा-2019 का आयोजन किया गया था. परीक्षा के दौरान राजस्थान इण्टर कॉलेज में परीक्षा दे रहे वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी अनिल यादव को इलेक्ट्रानिक डिवाइस एवं ब्लूटूथ से परीक्षा में सेंधमारी करते हुए पकड़ा गया. इस सम्बन्ध में कालेज के प्रधानाचार्य अजय त्रिपाठी की तहरीर पर कटरा कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. अनिल से पूछताछ के बाद सेंधमारी करने वाले 11 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
नकल कराने का ठेका लेते है गिरोह
पूछताछ के पकड़े गए सदस्यों ने यह बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ब्लूटूथ आदि के माध्यम से नकल कराने का ठेका लेता है. इसके लिए प्रति अभ्यर्थी से 3 से 5 लाख रूपये वसूल होती हैं. प्रत्येक अभ्यर्थी को एक डिवाइस देते है जो क्रेडिट,डेबिट कार्ड जैसा दिखता है एवं उसमें सिम कार्ड लगाने की व्यवस्था रहती है. परीक्षा से एक दिन यह डिवाइस कैसे मिलेगी उसकी जानकारी दी जाती है.
परीक्षा केन्द्रों पर हमारे गैंग के ही लोंग परीक्षा केन्द्रों पर गार्डिंग करने वाले एवं परीक्षा का संचालन कराने वाले संस्था के कर्मचारीगण भी शामिल रहते हैं. परीक्षा में लगे कर्मचारीगण द्वारा अभ्यर्थियों को यह डिवाइस व चिप परीक्षा केन्द्र के अन्दर बाथरूम में बुलाकर उपलब्ध कराते हैं. अभ्यर्थी सिम कार्ड व चिप को बताये गए तरीके से लगाता है. वह ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से दूर बैठे साल्वर गैंग के सदस्यों से प्रश्नों का उत्तर पूछकर ओएमआर शीट पर अंकित करता है.
गिरोह के गिरफ्तार हुए लोगों के नाम
अनिल यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी. सुनील यादव निवासी बरईमाना थाना केराकत जनपद जौनपुर, अवनीश यादव निवासी बरईमाना थाना केराकत जनपद जौनपुर, मनोज यादव निवासी गड़खड़ा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, मो. अकरम निवासी सिंधौरा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, विकास कहार निवासी लखमीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर, मनीष यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, करन कुमार निवासी शिवद्वार थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, हीरा यादव निवासी बसन्तपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, दिलीप यादव निवासी दाउदपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, जितेन्द्र पाल निवासी नई बस्ती थाना पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी, परमहंस पाल निवासी सिंधौरा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी.