वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई. पत्नी को रात्रि के समय सोये हुए अवस्था में गैंग रेप करने तथा पति को जानकर अधमरा कर छोड़ा. वहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया.
पीड़िता की पति दीपक कुमार निवासी ग्राम पहाड़ी थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी का मूल निवासी है. 8 अगस्त की रात लगभग 11 बजे गांव के अनिल पटेल, शनि पटेल पुत्रगण पप्पू पटेल और अरविन्द कुमार पुत्र विजयी ने घर में घुसकर पीड़िता का मुंह दबाकर उसके साथ बलात्कार किया. वहीं पति द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने गमछे से मुंह बांध कर बुरी तरह से पीटा.
जिसकी सूचना, पुलिस चौकी डीएलडब्ल्यू पहुंचा, तो प्रभारी ने थाने बुलाया. सुबह अपनी पत्नी के साथ थाना मण्डुवाडीह पहुंचा तो देखा कि अभियुक्तगण वहां उपस्थित थे.
वहीं मण्डुवाडीह थाना प्रभारी सुलह करने का दबाव डालने लगे और पीड़िता के भाइयों के अपराधी होने का हवाला देकर मुझे भी जेल भेजने की धमकी देने लगे.
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला