Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट पर हरि प्रबोधिनी एकादशी पर वन विभाग भदोही द्वारा गंगा पूजन व महाआरती का आयोजन किया गया. गंगा पूजन और महाआरती देखने के लिए बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु  पूजन के साक्षी बने और मां गंगा के तट पर दीपदान कर पूण्य अर्जित किया.

शुक्रवार को वन विभाग भदोही द्वारा आयोजित गंगा पूजन,दीपदान और महा आरती का भव्य आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रहे  मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने मां गंगा को प्रथम दीपदान व  पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आचार्य महेंद्र नाथ,अनिल पाठक द्वारा मां गंगा की महाआरती वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की गयी. 

मनमोहक गंगा पूजन, महाआरती, दीपदान को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. महाआरती के पूर्व जनपद के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी अपने टीम के साथ एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल भक्तिमय हो गया. इस दौरान डीएफओ नीरज कुमार वर्मा,डीघ बीडीओ, ज्ञानपुर ब्लाक प्रमुख पति अखिलेश्वर प्रताप सिंह,रेंजर प्रेम प्रकाश सिंह,वन दरोगा प्रभात सिंह,उमेश पटेल,बृजेश गुप्त,संतोष शुक्ला समेत प्रधान पति मुन्नू तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग रहे.

रिपोर्ट- जलिल अहमद

इस खबर को शेयर करें: