वाराणसीः काशी में गंगा खतरे के निशान 71.262 से 88 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. दोपहर 11 बजे भी गंगा का जलस्तर 72.14 पर रुका हुआ था वहीं, एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से प्रयागराज में घटाव दर्ज किया जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर अब स्थिर हो गया है.
अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक वाराणसी में भी गंगा के जलस्तर में घटाव शुरू हो सकता है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से उसकी सहायक नदियों में उफान है. जिससे तटवर्ती इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, लोग घर छोड़ने को मजबूर है.
वरुणा का पानी कालोनियों में प्रवेश कर गया है. उधर सामने घाट, मारुतिनगर, नगवा, अस्सी, भदैनी, दशाश्वमेध इलाके में गंगा का पानी गलियों और मकानों को अपनी जद में ले चुका है.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. पानी के स्थिर होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि वाराणसी में गंगा खतरे के निशान 71.262 से 88 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.
रिपोर्ट- श्वेता सिंह