Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शिविर में कुल 539 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। आर.के नेत्रालय द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में डा.आर.के ओझा सर की पहल पर फिर एक कैंसर पीड़ित को दी गई आर्थिक सहायता . शिविर में बीएचयू के डाक्टरों ने मरीजों का किया परीक्षण..


सेमरा शहाबगंज चन्दौली: सेवा धर्म के मार्ग पर चलने वाला कभी दुखी नहीं हो सकता। दीन:दुखियों के प्रति समर्पण के बिना जीवन की धन्यता सम्भव नहीं है। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट जैसे कार्यकर्ता यदि मिल जायें तो किसी का अमंगल नहीं हो सकता। जीवन की धन्यता सेवा और सत्कर्मों से ही मिल सकती है।यह बात मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी द्वारा प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से आयोजित  होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में अपने विचार व्यक्त करते हुए चकिया के विधायक श्री कैलाश आचार्य ने कही। श्री आचार्य ने कहा कि आप सभी के मानवता के लिए किये जा रहे अद्भुत प्रयास को देखकर अभिभूत हूं।शिविर में आर.के नेत्रालय एवं गंगोश्री हास्पिटल की पहल का आभार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक श्री शिवपूजन राम ने कहा कि मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की पहल ने गरीबों एवं निराश्रितों में उम्मीद जगा दिया है। इसके पहले मुख्य अतिथि मा.कैलाश आचार्य और उनके साथ आए

 

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री काशी नाथ सिंह और मण्डल अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह ने पंडित मदनमोहन मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निःशुल्क मेडिकल शिविर का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि एवं आये समस्त अतिथियों का मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र द्वारा स्वागत करने के बाद सेवा यज्ञ की विधिवत शुरुआत हुई।इसके बाद मशहूर गजल गायक श्री मंगला पाठक एवं आफताबअली, इसरार अली (अली ब्रदर्स)ने अपने गीतों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। शिविर का संचालन श्री सुबाष विश्वकर्मा ने और आभार राजेश विश्वकर्मा 'राजू' ने किया। शिविर में प्रमुख रूप आर.के नेत्रालय के डा.मनोज पाण्डेय,डा.अजय मिश्रा, पूर्व विधायक राजेश बहेलिया,गंगोश्री हास्पिटल वाराणसी के मैनेजर रवि शंकर तिवारी, पंडित सुबाष तिवारी, श्याम नारायण, उपाध्याय,डा.शिवकुमार, डा.विकास कुमार, मिथिलेश उपाध्याय, अरविंद दुबे, जयप्रकाश पाण्डेय, हृदय नारायण सिंह,प्रभा सिंह,शन्निदयाल चौहान, रामनिवास सिंह, राजेश सिंह,बबलू,नीलू,राजू तिवारी, राकेश सिंह, नेपाली सिंह,रामबोला बाबा, श्याम जी सिंह,नन्दलाल प्रजापति, सुमंत मौर्य, मिट्ठू बाबा, विपिन कुमार, दिनेश तिवारी,ओम प्रकाश सिंह,नरेन्द्र भूषण तिवारी, विनोद मास्टर ,अजय सिंह , मोछू भैया, राधेश्याम यादव,रिंकू विश्वकर्मा, छात्र नेता विवेक सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
 

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: