Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 पंजाबः सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके नाम के गैंगस्टर की कनाडा में हुई है हत्या. पंजाब के मोगा मूल का रहने वाला ये गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके साल 2017 में  भारत देश से फर्जी तरीके से बनाए गए पासपोर्ट के आधार पर हो गया था फरार. गैंगस्टर अर्श और दविंदर बंबिहा ग्रुप से जुड़ा हुआ था ये गैंगस्टर. इस गैंगस्टर का भारत के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित दिल्ली में बना रखा था कई गुर्गों के बीच नेटवर्क.  कनाडा में रहकर भारत के कई बदमाशों, गुर्गों की हेल्प से करवाता था टारगेट किलिंग  लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली.

 

इस खबर को शेयर करें: