वाराणसीः नशे पर लगाम नामक शीर्षक से कई चैनलों द्वारा कई दिनों से हुक्का पार्लर ,कोडीन युक्त सिरप ,गांजा,भांग , हेरोइन आदि के लिये एक मुहिम छेड़ी है जिसमे 42 लाख का कोडीन युक्त सिरप मंडुआडीह पुलिस द्वारा पकड़ा भी गया ।
अब आते है लोहता जो कि गांजा और हेरोइन के लिए बनारस में विश्व प्रसिद्ध हैं जुम्मन स्वघोषित अंतरराष्ट्रीय मुखबिर जिसकी वीडियो भी वर्ल्ड हुई प्रशासन को खबर भी दी गयी लेकिन 4 घण्टे बैठाने के बाद छोड़ दिया गया ,वही मंगल नाम के व्यक्ति की मासूम बच्चों से हेरोइन बिकवाने का भी वीडियो सामने आया लेकिन प्रशासन कार्य नही कर रही है स्थानीय लोगो का कहना है कि जुम्मन और मंगल को रात में पुलिस की वर्दी में आकर ही उसके घर पर हेरोइन और गांजा देते है अभी तक ये पता नही चल पाया है कि वो वर्दी धारी लोहता थाना का ही है लेकिन जुम्मन अपनी वीडियो फेसबुक पर लाइव आकर तारिक़ आज़मी का जान से मारने की धमकी दे रहा है जिसमे कही ना कही थानाध्यक्ष राजीव सिंह की भूमिका संदिग्ध है ।
अधिकारियों की जमकर आवभगत करने वाले राजीव सिंह का कहना है कि पेपर में छाप कर क्या हो जायेगा मेरी नौकरी कोई नहीं ले लेगा हम भी बहुत ऊपर तक सोर्स रखे है।
रिपोर्ट- अनिकेत शर्मा