वाराणसीः रामनगर क्षेत्र में नवसृजित वार्ड संख्या 65 के भारतीय शिशु मंदिर विद्यालय परिसर स्थित काशी नरेश के अस्तबल मैदान में विगत दिनों से नगर पालिका क्षेत्र के कूड़े को डम्प किया जा रहा था. प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के नागरिकों ने समाजसेवी यश नाईक के नेतृत्व में दो गाड़ियों को रोक कर घेराव व प्रदर्शन किया.
स्थल से फोन पर अधिशासी अधिकारी रामनगर व नगर आयुक्त वाराणसी से संपर्क किया गया. नगर आयुक्त की व्यस्तता पर अधिशासी अधिकारी ने सफाई इन्चार्ज संजय पाल से वार्ता करने को कहा. दबाव को देखते हुए नगर पालिका के वाहन बिना कूड़ा गिराए लौट गये. साथ ही यश नाईक को संजय पाल ने उक्त स्थान पर पड़े कूड़े को दो दिन में उठवाने का आश्वासन दिया.
उक्त स्थान के आस पास लगभग पांच हजार की आबादी व सामने पीएसी का आवासीय परिसर है, व कुछ ही दूरी पर तीन विद्यालय संचालित होते हैं । जनता को संबोधित करते हुए यश नाईक ने क्षेत्र में व्यापक जन जागरण की आवश्यकता पर बल दिया. प्रदर्शन में सर्वश्री संतोष त्रिपाठी, बिट्टू झां, हरेराम दूबे, पंकज झां, पवन मिश्रा, अरुण, आलोक, शेखू आदि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर