Varanasi: रामनगर नगर पालिका में कूड़ा डंप होने के दुर्गंध के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. अगल बगल रहने वाली जनता एवं दुकानदार एवं सरकारी रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी भी परेशान हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं लोगों ने ई ओ से मिलने गए, तो वहां पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं है.
जिसके कारण लोगों में भारी रोष था। शिकायत करने वालों में रामकुमार यादव रामचंद्र मौर्य पप्पू यादव मोछू बच्चा यादव प्रमोद गुप्ता बल्लू यादव नाटे चाय दया रमेश अगल बगल के तमाम दुकानदार मौजूद थे।