Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः कैंट स्टेशन के आस पास गंदगी का भरमार पड़ा हुआ है और कैंट प्लाई ओवर के आस-पास चारों तरफ गंदगी फैला हुआ है यह मोदी जी का काशी नगरी स्वच्छता अभियान जो चलाया जा रहा है...सिर्फ कागजों पर ही दिखाई दे रहा है...क्या इसकी जिम्मेदारी सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी जी का है या आम नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम विधायक सांसद की जिम्मेदारी नहीं है हम काशी नगरी कैसे स्वच्छ रखेगे जो की हमारे देश मेविदेशी पर्यटक आते रहते है काशी नगरी चारो तरफ फैला हुआ गंदगी यह कैसा संदेश जाएगा जो की हमारे देश छवि को धूमिल करेगा.


हमारे देश का प्रधानमंत्री मोदी का छवि पर असर पड़ेगा. हम काशी नगरी बाबा विश्वनाथ नगरी को कैसे स्वच्छ रखेंगे जो कि कैंट स्टेशन के आस पास मोटर साइकिल खड़ा रहता है अगल बगल ठेला सगड़ी रोड  पर अतिक्रमण किए हैं.


वहीं कैंट प्लाई ओवर ब्रिज के नीचे लाइट की सजावट की गई हैं. वह भी खराब स्तिथि में पड़ी है और प्लाई ओवर ब्रिज के नीचे गंदगी चारो तरफ़ फैला हुआ है हम काशी नगरी को कैसे स्वच्छ रखेंगे, क्या इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन नगर निगम की नहीं बनती है.


रिपोर्ट- अशोक गुप्ता


 

इस खबर को शेयर करें: