![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658207927-WhatsApp Image 2022-07-18 at 11.00.16 PM.jpeg)
जौनपुर/शाहगंजः नगर में जगह-जगह कूड़ों का अंबार लगा है. नगर पालिका प्रशासन सफाई का लाख दावा करें, नगर की स्थिति इसके विपरीत है. नगर में जगह-जगह कूड़ों का अंबार लगा है.
गंदगी होने से बारिश में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. बारिश के पानी के साथ ही गंदगी फैल जाती है. जिससे उठने वाली दुर्गंध से आस-पास के लोग परेशान रहते हैं. यह तस्वीर शाहगंज नगर के ढफलटोला मोहल्ले की हैं. जिसे आप देखकर खुद अंदाजा लगा सकते हैं. शाहगंज नगर पालिका क्षेत्र में कितना विकास की गंगा बह रहीं हैं.
रिपोर्ट चंचल जायसवाल