Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मप्र/सिंगरौलीः जिले के चितरंगी पुलिस अनुभाग के थाना गढ़वा में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के निर्विघ्न निर्वाचन होने के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाने के निगरानी बदमाश एवं गुंडा बदमाश को थाने बुलाकर उनकी परेड ली गई.

थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने बताया कि निगरानी तथा गुंडा बदमाशों से उनके क्रियाकलापों व जीविकोपार्जन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई. उनके समस्त दस्तावेज, मोबाइल, सोशल मीडिया की अद्यतन जानकारी ली जाकर रिकॉर्ड में दर्ज कर डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया.

निगरानी तथा गुंडा बदमाशों को शांतिपूर्वक जीवन यापन करने व पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार के लड़ाई झगड़े पार्टिबन्दी एवं विवाद से दूर रहने की कड़ी चेतावनी दी गई. आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. निगरानी तथा गुंडा बदमाशों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई.

रिपोर्ट- आर के शर्मा

इस खबर को शेयर करें: