भदोहीः दावते इस्लामी इंडिया डिपार्टमेंट ग़रीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की ओर गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र मे कई स्थानों पर पौधा रोपण किया गयाlहाजी महमूद अत्तारी व मोहम्मद आशिक अत्तारी के नेतृत्व मे फाउंडेशन के सदस्यों ने मेवड़ापुर, ईदगाह,अली नगर,गिराई सहित अन्य गांवों मे लगभग एक सौ पौधे लगाएl
मंडल प्रभारी आशिक अत्तारी ने बताया कि पौधा लगाना है दरख्त बनाना है अभियान के तहत गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन पूरे भारत में एक जुलाई से 10 जुलाई तक एक करोड़ 20 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया हैंl इस मुहिम के तहत रविवार को गोपीगंज व आसपास पौधा रोपण किया गयाlपौधा रोपण कर उसको दरख़्त बनाने का संकल्प लेकर पौधो के संरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैl पौधा रोपण का आह्वान करते हुए हाजी महमूद अत्तारी ने कहा कि जिस तरह पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है स्थिति विकट होती जा रही हैlबावजूद इसके अगर हम सचेत नही हुए तो सबका वजूद संकट मे पड़ जाएगाl पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए न केवल अधिक से अधिक पौधा लगाना होगा बल्कि उसकी देख भाल करनी होगीl इस मौके पर असलम अत्तारी मास्टर दानिश अत्तारी,नियाज अत्तारी,आरिफ आदि रहेl
रिपोर्ट- जलील अहमद