Agra : रविवार को आगरा में बड़ा हादसा हो गया. गैस गीजर फटने से मकान की छत उड़ गई. पूरा मकान ढह गया। मलबे में पति-पत्नी और बेटी दब गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। मलबे से तीनों को बाहर निकालकर एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए। महिला की हालत ज्यादा गंभीर है। उन्हें निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
घटना शाहगंज थाना अंतर्गत कमला खां दरगाह के पास का है. यहां करीम (26), पत्नी गजला और 4 साल की बेटी साफिया के साथ रहते हैं। सुबह करीब 6 बजे गजला ने उठाकर गैस गीजर को ऑन किया। इसके बाद वह चाय बनाने किचन में चली गई। थोड़ी देर बाद तेज धमाका हुआ।
रिपोर्ट- आरती यादव