Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


 बांदाः पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे का पुत्र और अपने आप को बांदा-चित्रकूट सांसद का प्रतिनिधि बताने वाला स्वदेश गौरव शिवहरे उर्फ गोलू अपने और अपने साथियों निर्भय सिंह मोंटी आदि द्वारा किए गए. अपराध को स्वयं कुबूल कर रहा है खुद इकबालिया बयान कर रहा है की बांदा के प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेवी शांति गुप्ता कंस्ट्रक्शन एंड रियल एस्टेट प्रा लि कम्पनी के निदेशक दीपक कुमार गुप्ता के मकान पर उसने कैसे कब्जा और लूट पाट की सरेआम गोलियां चलाई और कैसे दीपक कुमार गुप्ता के कर्मचारियों को थूक चटा कर मारा.

 इसके बावजूद सत्ता की हनक एवं पुलिस और अधिकारियो से संबंधों और मिलीभगत के बलबूते कैसे ये अपराधी कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता के ऊपर ही उल्टा झूठा और काल्पनिक  मुकदमा पंजीकृत करवा देता है. आखिरकार पूछता है बांदा की पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे के पुत्र स्वदेश गौरव शिवहरे उर्फ गोलू को किस राजनेता , माननीय, या किस अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है.

 जिसकी दम और हनक  पर ये अपराधी लगातार ऐसे अपराध किए जा रहा है और प्रशासन इस अपराधी पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है. दीपक कुमार गुप्ता का ये भी कहना है की मेरे मकान पर कब्जा और लूट पाट और मेरे कर्मचारियों  के साथ मार पीट हुवे 2 महीने से भी ज्यादा का समय गुजर गया पर सत्ता की हनक की दम पर इस अपराधी के खिलाफ बांदा नगर कोतवाली में मेरे द्वारा दी गई तहरीर पर प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गई .

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: