Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देशः दिल्ली के साहबाद डेयरी के पास 16 साल की साक्षी का बेरहमी से उसके 20 साल के प्रेमी साहिल ने बेरहमी से हत्या कर दी लेकिन, वहां मौजूद लोगों का दिल नहीं पसीजा. वहां मौजूद लोगों ने कुछ नहीं किया बल्कि खड़े हो तमासबीन बने रहे. 

साक्षी का हत्या का सीसीटीवी फुटेज देख बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर अपनी बहन या बेटी पर ऐसा वहशी हमला होता तो भी क्या ये लोग ऐसे ही चलते चले जाते. जानवर सिर्फ वो नहीं, सब हैं.

वहीे, दिल्ली के सहबाद डेयरी के पास 16 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी साहिल के खिलाफ दिल्ली ही नहीं पूरे देश में गुस्सा है। यूपी के बुलंदशहर से उसे कुछ देर पहले गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसपर दिल्ली की डिप्टी कमिश्नर सुमन नलवा ने मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारी टीम उसे दिल्ली लेकर आ रही है। 

इस खबर को शेयर करें: