चंदौलीः अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहाबगंज ब्लाक परिसर में,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,विहंगम योग का आयोजन प्रातः 6:00 से 8:00 तक चला योगाचार्य डॉक्टर सत्य नारायण सिंह ने ध्यान, धारणा एवं समाधि का परिचय देते हुए उनसे योग के विभिनन आसन एवं प्राणायाम को बड़ी ही सरलता और सहजता से करवाया।
जिला प्रभारी गायत्री परिवार, सत्यानंद रस्तोगी मार्तंड प्रसाद गुप्ता यज्ञ समिति अध्यक्ष दिनेश सेठ शहाबगंज द्वारा विस्तृत योग चर्चा करते हुए इसके लाभ और उनको करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अष्टांग योग की व्याख्या करते हुए पांच प्रकार के प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, प्रज्ञा योग,सहित विभिन्न आसनों को कराते हुए "करे योग रहे निरोग" का संदेश दिया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी( पंचायत)अरविन्द सिंह, ग्राम पंचायत आधिकारी संदीप सिंह, चंद्रबली सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह, राजकुमार मोदनवाल, मुरलीधर रस्तोगी,रियाज अहमद, दिनेश कुमार, समसुल होदा,उदय प्रताप सिंह एवम् अंचल के विभिनन क्षेत्रों से लोगों ने भाग लिया।
रिपोर्ट- मो तसलीम