Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः चकिया तहसील में थाना इलिया क्षेत्र के सरैया ग्राम स्थित पंचायत भवन पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के 16 ग्राम पंचायतों से आए कुल 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया. आयोजक सुरेंद्र कुमार तथा प्रदीप पाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य आज शिक्षा के क्षेत्र में हर जगह प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा ही बच्चों को उच्च कक्षाओं में प्रवेश मिल रहा है. ऐसे में बच्चों की दक्षता एवं योग्यता की पहचानने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

 वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक क्षमता का विकास होता है, इसलिए समय-समय पर ऐसे आयोजनों का होना जरूरी हो गया है. आयोजक द्वय ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को आगामी 31 मई को राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जयंती के उपलक्ष में पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

  इस अवसर पर प्रधान अशोक कुमार गुप्त, नंदलाल शास्त्री, रमेश कुमार, शिव नारायण पाल, सुरेश पाल, अमरजीत पासवान, ऋषिकांत, चौरसिया, महाबली, लोकपति सिंह, संतोष मौर्य, सोनू, प्रदीप कुमार पाल आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता शंभूनाथ जायसवाल तथा संचालन सुरेंद्र कुमार पाल ने किया.

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: