वाराणसीः संस्थान बरेका द्वारा दिनांक बीते रविवार को पश्चिमी संस्थान के हाल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में कक्षा 3 से 5 तक ,कक्षा 6 से 8 तक तथा कक्षा 9 से 10 तक आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 155 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का प्रश्नपत्र अखिलेश कुमार, अरविंद तिवारी एवं एखलाख हुसैन खान ने बनाया. कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्थान के कोषाध्यक्ष अखिलेश राय ने किया.
इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह सचिव संस्थान ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं को इस प्रतियोगितापरक समय में आगे बढ़ने में बहुत सहायता मिलती है. आनंद राय पुस्तकालय सचिव,संस्थान ने कहा कि संस्थान छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता की तैयारी हेतु संस्थान पुस्तकालय में प्रतियोगिता संबंधित पत्र पत्रिकाएं तो मंगाता ही है साथ ही विषयों के अनुसार पुस्तक भी उपलब्ध कराता है.
कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में श्री अविनाश सिंह, नरेश कुमार शर्मा, विजय कुमार, धीरेंद्र सिंह, विजेंदर , मिथिलेश सिंह, मनोज सिंह, महेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह इत्यादि रहे. कार्यक्रम के अंत में रमेश चंद जैसल, सांस्कृतिक,शैक्षणिक व खेलकूद सचिव संस्थान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. पूरे कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र प्रसाद यादव,संयुक्त सचिव संस्थान रहे.
रिपोर्ट- ओ.पी.सिंह