![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657015808-WhatsApp Image 2022-07-05 at 3.18.25 PM.jpeg)
वाराणसीः जिले के चितईपुर नारायणी वाटिका में घोसी के सांसद अतुल राय का जन्मदिन मनाया गया. इसे जनकल्याणकारी दिवस के रूप में सुधांशु सिंह के नेतृत्व में भव्य योग शिविर लगा कर के मनाया गया.
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह एडवोकेट ने लोगों को भिन्न-भिन्न आसान जैसे वृक्षासन गरुडासन त्रिकोणासन भुजंगासन वज्रासन प्राणायाम अनुलोम-विलोम कपाल भांति भ्रामरी हास्य योगासन इत्यादि जैसे योगाभ्यास कराया और लोगों को जागरूक किया.
इस दौरान प्रीति सिंह , सीमा सिंह , नीतू सिंह मीनाक्षी सिंह , शैल सिंह पटेल, मनीष तिवारी , बब्बू सिंह , अवधेश सिंह मनोज सिंह पटेल , नंदकिशोर सिंह सहित आस पास के लोग उपस्थित रहे.