मीरजापुरः 06 सितम्बर 2023- शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा बाल पोषण केंद्र, मीरजापुर में बच्चियों का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चियों द्वारा केक कटवाया गया।
इस दौरान बच्चियों के अभिभावक को बधाई पत्र चाकलेट, बेबी किट देकर सम्मानित करते हुए बच्चियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। माताओं को बधाई देते हुए महिला कल्याण अधिकारी डाॅ0 0मंजू यादव द्वारा सभी को यह संदेश दिया कि नए बदलते भारत में बदलो अपनी सोच, बेटियां बनती है सहारा, होती नहीं बोझ अतः बिटिया के स्वस्थ लालन-पालन, उत्तम शिक्षा, उत्तम स्वास्थ्य, बाल संरक्षण संबंधी योजनाएं भारत सरकार, एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एक लाभकारी योजना है।
इसमें 06 किस्तों में रू0 15000/- दिया जाता है। डाॅ0 पंकज कुमार प्रभारी एन आर सी द्वारा सभी उपस्थित माताओं को उनकी बच्ची के कुशल स्वास्थ्य की जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में वन स्टाप सेण्टर से प्रियंका सिंह, उषा देवी, एन आर सी से डाक्टर, नर्स किरन देवी, स्टाफ, जिला समन्वयक शालिनी, दिव्या जायसवाल उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव