
मुरादाबादः संभल थाना क्षेत्र के सिरसी निवासी एक युवक आज अपने पिता के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा जहां पर उसने दिए शिकायती पत्र में बताया कि 5 दिन पहले वे अपनी पत्नी को लेने के लिए अपने पिता के साथ उसके घर आया था. आरोप है कि किसी बात को लेकर लड़की के चाचा ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
साथ ही उनका कहना है कि युवती का चाचा दबंग किस्म का व्यक्ति है और उसने तमंचा निकाल लिया, जान से मारने की धमकी देने लगा और एक फोटो भी दबंग युवक का वायरल किया है. जिसमें वह हाथ में तमंचा लिए साफ तौर पर दिख रहा है उसने आरोप लगाया है युवक ने दबंग के खिलाफ कार्यवाही की करी मांग.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप