![Shaurya News India](backend/newsphotos/1648800804-IMG_20220401_134446.jpg)
वाराणसी: फूलपुर पुलिस ने पिछले दिनों एक महिला की हत्या करने वाले आरोपी को गुरुवार शाम को बरही कला गांव से गिरफ्तार कर लिया. बता जा रहा है कि मृतिका अपने पति और बच्चों के साथ सूरत में रहती थी वहीं बगल में रह रहे युवक और मृतिका के बीच प्रेम हो गया. अपने प्रेमी के ऊपर उसने शादी करने का दबाव बनाई, जो कि प्रेमी को नागवार गुजरी और उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया. जिसके बाद उसने शव को एक सुनसान स्थान पर कुएं में फेंक दिया.
जानकारी के अनुसार फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव गांव निवासी अखिलेश राजभर की पत्नी प्रियंका देवी का 27 मार्च को भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र में एक कुएं से लाश बरामद हुई थी. इस मामले में मृतका के भाई महेश कुमार ने भदोही जिले के जोधापुर गांव निवासी जीतमणि यादव के खिलाफ बहन की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.