
वाराणसीः खेलना और प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की खेलना कूदना सबका अधिकार है लड़की भी अब खेल कूद में भाग लेकर अपना और देश का नाम रोशन कर रही है इस कड़ी में रामनगर नगर स्थित सी बी एस ई बोर्ड से सम्बद्ध संस्था दयावती मोदी एकेडमी की छात्राओं ने वाराणसी सहोदया स्कूल की ओर से आयोजित इंटर स्कूल टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया. सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल पड़ाव के परिसर में खेले गए इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में आजमगढ़,चन्दौली, मिर्जापुर,जौनपुर गाजीपुर व वाराणसी की लगभग 3 दर्जन स्कूलों ने हिस्सा लिया था.
फाइनल मैच में मोदी एकेडमी की छात्राओं ने सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल बाबतपुर की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया. विद्यालय की ओर से अंशिका कुमारी, आरुषि कुमारी, प्रीतिं यादव, सुकन्या तिवारी, प्राची सिंह, अदिति सिंह, पलक सिंह, स्मृति यादव, शशि, निशा जायसवाल व प्रज्ञा गुप्ता ने प्रतिनिधित्व किया था. छात्राओं ने खेलकूद अध्यापिका सरिता मिश्रा के देखरेख में प्रैक्टिस की थी.
इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रंजन राय ने कहा कि खेलकूद के प्रति बच्चों में मनोभाव का विकसित होना बहुत जरूरी है सभी बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाई के बीच खेलकूद के लिए कुछ समय जरूर निकालना चाहिए. खेलकूद से मस्तिष्क और शरीर दोनों फिट रहते है. और उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को जीत की बधाई देने के साथ ही अभिभावकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया.