बांदाः एक बार फिर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने का कीया गया प्रयास इस बार थाना नरैनी जनपद बांदा की महिला कांस्टेबल शिखा बुंदेला, और पूजा बुनकर द्वारा क्षेत्र के ग्राम गुढ़ाखुर्द अंश पंचमपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की गोष्ठी की गयी. तथा उन्हें हेल्पलाइन नंबरों 1090 वूमेन पावर लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 181 महिला हेल्पलाइन नंबर ,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 102 स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर , 108 एंबुलेंस सेवा हेल्पलाइन नंबर, 112 पुलिस आपातकालीन, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर तथा थाने में स्थापित महिला हेल्प डेस्क व साइबर हेल्प डेस्क के बारे में जागरूक किया गया. और उनकी समस्याओ को सुना गया तथा उन्हें सशक्त होने के लिए प्रेरित किया गया. इस मौके पर चौकी इंचार्ज करतल कौशल किशोर सिंह एवं प्रभारी राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे.
चौकी इंचार्ज करतल कौशल किशोर सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारा यह प्रयास है कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाते हुए महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अत्याचार को रोका जाए. चौकी इंचार्ज करतल कौशल किशोर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि समाज में जब महिलाएं और बालिकाएं जागरूक होंगी तो महिला अपराधों पर नकेल कसी जा सकती है.
जानकारी के अनुसार जब से चौकी इंचार्ज करतल का चार्ज कौशल किशोर सिंह ने संभाला है. तब से क्षेत्र में अपराधों में खासा कमी देखने को मिली है. पूर्व में चौकी प्रभारी करतल कौशल किशोर सिंह बांदा मुख्यालय के कालू कुआ चौकी में तैनात रहे वहां भी बहुत मेहनत और कोशिश से अपराधों पर इन्होंने खासा लगाम लगाया था.