Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः जनपद चकिया तहसील क्षेत्र के आने वाले साहबगंज ब्लाक के करनौल गांव से है. जहां पर बकरी चोर का आतंक इतना अधिक फैल गया है कि लोग दहशत में आ गए है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बकरियों की चोरी लगातार होती जा रही है तथा प्रशासन से इस बाबत पर चर्चा की जाती है तो प्रशासन के द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं आता है.

वहीं, पीड़ित सुनील चौहान करनौल निवासी का कहना है कि बकरी चोर का आतंक इतना अधिक हो गया है कि लोग अपने-अपने बकरियों को खुटो में न बाधकर अपने चारपाई के गोंडो में बांधना शुरू कर दिए हैं क्योंकि बकरी को चुराने वाले चोर कब और किस जगह से बकरी को चुरा कर ले जा रहे हैं इसका कुछ पता ही नहीं चल पा रहा है. चोरी करने के बाद प्रशासन के पास हम लोग जाते हैं तो प्रशासन का कोई परिणात्मक जवाब नहीं आता हैं.

रिपोर्ट- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: